Headlines
Loading...
Baba Bulldozer on Mission 100 - मिशन 100 पर बाबा बुलडोजर

Baba Bulldozer on Mission 100 - मिशन 100 पर बाबा बुलडोजर

Baba Bulldozer on Mission 100 - मिशन 100 पर बाबा बुलडोजर

एक हाथ में विकास की छड़ी और दोस्तों के हाथ में बुलडोजर का स्टेरिंग। दोनों एक साथ चलते हैं।मिशन 100 पर बाबा बुलडोजर 7 दिन में माफियाओं का गेम ओवर बहुत नाम बदल रहे थे। लखनऊ का एक बहुत बड़ा अंग्रेजी के अखबार ने बाबा मुख्यमंत्री का नाम बदल दिया। अब वो Baba Bulldozer वाले बाबा हो गए। Baba Bulldozer बोलता नहीं है।लेकिन बड़े बड़े माफियाओं की वोलती बंद कर देता है।

Baba bulldozer speed ( बाबा बुलडोजर की रफ्तार )

यूपी विजय के बाद तुरंत बाबा बुलडोजर ने जैसी रफ्तार पकड़ी है उससे अच्छे अच्छों के होश फाख्ता है जो अखिलेश भैया सत्ता में आने के बाद बुलडोजर का रुख मोड़ देने की धमकी दे रहे थे, अब वो दम साधे माफियाओं पर बुलडोजर का तांडव देख रहे हैं।

बाबा बुलडोजर ने एटा में 233 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाया, जिसपर डेढ़ दशक पहले कब्जा कर लिया गया था और भू माफिया की सत्ता से नजदीकी के कारण अधिकारी कार्रवाई करने में खुद को लाचार पाते थे। लेकिन योगीराज 2.2 में तस्वीर बदली हुई है।

लिहाजा रामेश्वर यादव और जितेंद्र यादव ने नाक बचाने के लिए अपने कई अवैध निर्माणों पर खुद ही हथोड़ा चलना शुरू कर दिया है। यूपी में माफियाओ में ऐसा खौफ पहले कभी नहीं देखा गया।

Baba's fear of bulldozer on the mafia ( माफियाओं पर बाबा का बुलडोजर का खौफ )

गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे अपराधी भी बुलडोजर के खौफ में सरेंडर कर रहे हैं। क्योंकि बाबा का दो टूक आदेश है अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने में नहीं चकना बुलडोजर इस तरह चलना चाहिए।की फिर उन्हें योगीराज में जुर्म  करने का खयाल ही न आये। 

Baba Bulldozer अभी और रफ्तार पकड़ने वाले  है, क्योंकि अपने मंत्रियों को 100 दिन का टारगेट सीएम योगी ने दिया है। यूपी पुलिस के पास अवैद्य अपराधियों की लिस्ट पहुँच चुकी हैं, जिन्हें अगले 100 दिनों पर घुटने पर लाने का ऐक्शन प्लान बन चुका है। सीएम योगी के तीखे तेवरों को भांप कर अब्बाक्यों की नींद उड़ी हुई है उन्हें डर सता रहा है कि बाबा का बुलडोजर न जाने किस पल उनका इलाज कर देगा।

अगर योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में बुलडोजर की कार्रवाई को दूसरे कार्यकाल से जोड़ दें तो अभी तक मेरठ, कानपुर, आग्रा, रामपुर, बरेली, बहराइच, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, एटा, अलीगढ़ और लखनऊ में बाबा के स्पेशल बुलडोजरों ने बाहुबलियों और माफियाओं को तबाह करके रख दिया।

योगी सरकार के दोनों कार्यकाल में अब तक 2000 करोड़ यानी 20 अरब रुपये की संपत्ति या तो जब्त की गई है या फिर उसे ध्वस्त कर दिया गया है।माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों और उनके करीबियों पर बाबासाहब स्पेशल बुलडोजर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। यही वजह है कि गिरती इमारतों और उजड़े आशियाने को देखकर बाहुबली और माफिया मातम मना रहे।

100 days target fixed for ministers ( मंत्रियों के लिए 100 दिन का टारगेट फिक्स )

योगी 2.2 में बीजेपी सरकार शपथ लेते ही फुल फॉर्म में आ चुकी है।शपथ लेते ही योगी सरकार ऐक्शन में आ चुकी है। फुल स्पीड से दौड़ रहा बुलडोजर माफिया और मवालियों की नींद हराम किए हुए हैं।बीजेपी यूपी में 2022 में मिली बंपर जीत के जरिए साल 2024 के लोकसभा चुनावों का प्लेटफार्म तैयार करना चाहती।तभी तो योगी सरकार ने शपथ लेते ही मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक के लिए टारगेट सेट कर दिया है।

योजनाओं को धरातल पर ले जाना है। अफसरों का भी टारगेट फिक्स करना है। उसी टारगेट की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की।राजधानी लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी के सामने मंत्रियों और सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों ने तीन महीने का खाका पेश किया।

Yogi in Action Useful for UP ( ऐक्शन में योगी यूपी के लिए उपयोगी )

जब यूपी के कर्मयोगी सीएम ने शपथ ग्रहण के बाद पहला बड़ा फैसला यूपी के 15,00,00,000 गरीबों को फ्री राशन जारी रखने का लिया था। यानी एक तरफ माफिया पर बुलडोजर चलेगा, शोहदों पर शामत आएगी तो दूसरी तरफ गरीबों का भी पूरा खयाल रखा जाएगा।आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है।

कि अगले तीन महीनों के लिए।इस योजना को प्रदेश के सभी 15,00,00,000 लोगों के लिए।फिर से हम लोग लागू करेंगे।बाबा ने यूपी के विकास को चार हिस्सों में बांट दिया है। बाबा ने यूपी के विकास के लिए मंत्रियों से लेकर संतरियों तक को टास्क दिया है।

100 दिन, छह महीने, 1 साल और 5 साल में यूपी का विकास करना ही होगा और इसी के साथ बाबा ने मंत्रियों से लेकर संतरियों तक और उनके सिपहसालारों तक को चेता दिया है कि अगर काम नहीं करोगेउस शादी छे महीने या फिर 1 साल में उनके मंत्रालय के ऊपर भी बुलडोजर चल जाएगा।

Hello, I am PS - Designer at P S Kathait who provides the best blogger templates, amazing features, SEO friendly, Responsive designs, and Google AdSense friendly.