
Russia Ukraine War News: यूक्रेन के kramatorsk रेलवे स्टेशन पर उसे धागे में मिसाइल
Russia Ukraine War का आज 45 वां दिन जंग से जूझ रहे हैं दोनों देश।अमेरिका ने रूस के खिलाफ़ खोला नया मोर्चा, यूक्रेन को ड्रोन और मिसाइल की खेप भेजने की तैयारी।
यूक्रेन के kramatorsk रेलवे स्टेशन पर उसे धागे में मिसाइल 52 लोगों की मौत का दावा।रेलवे स्टेशन पर मिसाइल से हमले में 100 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर।सारे शहर में के बाद रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ बिखरा देखा यात्रियों का सामान ।
फ्रांस ने karmatorsk हमले की कड़ी निंदा की, कहा रेलवे स्टेशन पर टारगेट मानवता के खिलाफ़ अपराध।रेलवे स्टेशन पर हमले को लेकर रूस का बयान लोगों को शहर से बाहर जाने देने से रोकने के लिए यूक्रेनी सेना की मिसाइल डिविजन ने किया हमला।
बूचा से भी बेहद मार्मिक तस्वीरें सामने आई। एक साथ कई लाखों को दफनाया गया।यूक्रेन के बूचा में अब तक 320 शव बरामद, मेयर के मुताबिक मारे गए 163 लोगों की हुई पहचान।
खारकीव में भी दिखी जबरदस्त तबाही, जिंदगी पटरी पर लाने की कोशीश।यूक्रेन कार उस पर गंभीर आरोप दुश्मन ने।अतिफका इलाके में पूरी फैमिली को मार डाला।
यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष भूसा पहुंचे, तबाही का लिया जायजा।लड़ाई शुरू होने से लेकर अब तक चलन ही में करीब 700 लोगों की मौत, मेयर ने किया दावा।किव मैं अब तक 200 से ज्यादा इमारतें तबाह, 46 स्कूल बिल्डिंग भी बर्बाद अधिकारियों का दावा।
यूरोपीय यूनियन ने 200 रूसी नागरिक और अधिकारियों को किया बैन, और उनकी बैंक की संपत्ति सीज करने का भी फैसला।रूस और यूक्रेन युद्ध में अपना कमांडर बदलने पर मजबूर होना पड़ा। अब पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में ही बचा है रूस का दबदबा।एजियम शहर पर।अभी रूसी कब्जा।
पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यूक्रेन में बुरी तरह पिछड़ रहा है। रूस उत्तरी इलाकों से वापस लौटी रुसी सेना।