
Heli Service Booking Started For Kedarnath Dham - केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग शुरू
आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। वहीं केदारनाथ धाम में यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं तो हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो आइए जानते हैं हेली सेवा से जुड़ी हर जानकारी।
Chardham Yatra begins ( चारधाम यात्रा की शुरुआत )
उत्तराखंड में आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस बार शुरू हो रही चारधाम यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। प्रदेश में नई सरकार के गठन की बात हो या फिर को भी महामारी के बाद बिना बंदिश ओके यात्रा हो, श्रद्धालुओं में जोश दुगुना बना हुआ है।
शासन प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है। केदारनाथ धाम में अब काफी बर्फ़ कम है, जिसकायात्रा की तैयारियों को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
वहीं हेली सर्विस को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकी है और यात्रा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग प्राधिकरण द्वारा हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए भी गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग खोल दी गई है।
ये बुकिंग फिलहाल केवल 6 मई से 20 मई तक के लिए खोली गई है, जोकि लगातार जारी है। टिकट बुकिंग के लिए केवलजीएमवीएन की वेबसाइट को अधिकृत किया गया है। अगर आप केदारनाथ धाम उत्तराखंड सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम मूल्य पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप वेबसाइट हेली सर्विस.यूके.जीओवी.इन पर जाकर अपने टिकट बुक करा सकते हैं।
3 Routed scheduled for heli services ( हेली सेवाओं के लिए 3 रूट किए गए निर्धारित )
इसके अलावा सरकार किसी अन्य वेबसाइट पर हेली टिकट उपलब्ध नहीं करा रही है।केदारनाथ धाम की यात्रा में सरकार ने हेली सेवाओं के लिए तीन रूट निर्धारित किए हैं। धाम के लिये गुप्तकाशी से केदारनाथ फाटा से केदारनाथ और सिरसी से केदारनाथ धाम रूट को रखा गया है।
हेली सर्विस ओके किराये की अगर बात की जाए तो अन्य निजी कंपनियों की तुलना में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद कम किराये पर हेली सेवाएं दी जा रही है।जहाँ गुप्तकाशी से केदारनाथ आने जाने, दोनों का प्रति व्यक्ति किराया 7750 है।
तो फाटा से केदारनाथ आने जाने का प्रति व्यक्ति किराया 4720 है। वहीं सिरसी से केदारनाथ दोनों तरफ का किराया 4680 में किसी भी स्थिती में सरकार द्वारा निर्धारित किराये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकता है और जीस नाम से टिकट बुक किया है। उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति।यात्रा नहीं कर सकेगा।
वहीं, हेली सेवा की बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 01352746817 और 2431793 जारी किया गया है। टिकट बुकिंग में 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन बुकिंग पर रखी गई है और 30 फीसदी टिकट केवल आपातकालीन स्थिती के लिए रखी गई है। सर्विस पॉइंट पर जिला प्रशासन की टीम को तैनात किया गया है।
अगर कोई भी किसी तरह का अनियमितता में पाया गया तो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाएगी।वैसा ही खुलते ही महज दो दिनों में 15 दिनों के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुक गयी फुल हो चुकी है। श्रद्धालुओं के इस रुझान से साफ होता है कि इस बार चारधाम की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।