Headlines
Loading...
Ukraine's J Factor is Harassing Putin - यूक्रेन का जे फैक्टर कर रहा है पुतिन को परेशान

Ukraine's J Factor is Harassing Putin - यूक्रेन का जे फैक्टर कर रहा है पुतिन को परेशान

Ukraine's J Factor is Harassing Putin - यूक्रेन का जे फैक्टर कर रहा है पुतिन को परेशान

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध कब रुकेगा किसी को पता नहीं, अमेरिका समेत कई देश रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके है , लेकिन लेकिन राष्ट्रपति पुतिन पर इसका कोई असर नहीं इस युद्ध में यूक्रेन की हार निश्चित है, और राष्ट्रपति जेलेस्की को हथियार डाल लेनी चाहिए और और रोज की सभी मांगों को मान लेनी चाहिए एक तरफ यूक्रेन की नदियां डाल लेने पर जो बोल दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ पुतिन को यूक्रेन की J Factor का डर सता रहा  है। 

What is J Factor? ( क्या है J फैक्टर )

जे का अर्थ है, अमेरिकी जेवलिन मिसाइल , यूक्रेन मदद के लिए आगे आए अमेरिका ने उसे 10 करोड़ की मदद का ऐलान किया है, अमेरिका ने यूक्रेन को जेवलिन हथियार मुहैया कराया है , अमेरिका और नाटो रूस से सीधे लड़ाई नहीं लड़ना चाहते है , किसने यूक्रेन को जेवलिन मिसाइल देकर यूक्रेन को मजबूत बना रही है, यह हथियार मिलने के बाद यूक्रेन की एक बार फिर खुद को मजबूत स्थिति में पा रहा है, और रूसी सेना को निशाना बना रहा है।

Why is Putin afraid of Javelin C? ( जेवलिन सी क्यों डर रह| है पुतिन )

इस मिसाइल के जरिए यूक्रेन सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर  मचाया है, और उनकी कई टैंक नष्ट कर दिए हैं , सैन्य विशेषज्ञ इस बात को मान रहे हैं, अमेरिका में बने इस हलके लेकिन घाट के हथियार ने यूक्रेन के सैनिक की रूसी टीम को और तोप  खाने को भारी नुकसान पहुंचाने में काफी मदद दी है, यूक्रेन यूक्रेन सैनिकों ने बड़ी मिसाइल को ऐसा चक्रव्यू रचा है कि यही टैंक रूसी सैनिकों का कब्र बन गया है।

Why is the Javelin missile special? ( क्यों खास है जेवलिन मिसाइल )

जेवलिन अमेरिका में बनी हुई एंटी टैंक मिसाइल है वजन में हल्की होने की वजह से कंधे पर रखकर चलाई जाती है  , इसके मिसाइल लांचर का वजन 11 से लेकर 24 किलोग्राम तक होता है,  इस लांचर में नाइट विजन भी होता है, जेवलिन मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यह टारगेट का पीछा करके उसका खात्मा करती है इसकी यही खासियत जमीनी लड़ाई में सबसे असरदार है  , जेवलिन मिसाइलों से दो तरह के हमले किए जाते हैं पहला किसी ट्रेन या कम ऊंचाई वाले लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए दूसरा है जमीनी लड़ाई में टैंक ,या बख्तरबंद गाड़ियों पर सीधा निशाना लगाया जा सकता है ।

Hello, I am PS - Designer at P S Kathait who provides the best blogger templates, amazing features, SEO friendly, Responsive designs, and Google AdSense friendly.