
इस समय नींबू के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । ( Inflation on Lemon )आग्रा में 10 दिन पहले ₹200 बिकने वाला नींबू आज 300 से ₹320 प्रति किलो तक पहुँच गया है।
वैसे तो सारी सब्जियां महंगी हो चुकी है, लेकिन Inflation on Lemon की नजर कुछ ज्यादा ही लगी है। उससे लोग हैरान हो चूके हैं। आलम ये हो गया है कि लोग।नींबू खरीदने से ही कतराने लगे है।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है, ''बढ़ते तापमान से नींबू के दाम काफी बढ़ गए हैं. पिछले दो सप्ताह तक नींबू का भाव 140-150 रुपये प्रति किलो के बीच था जो अचानक बढ़कर 300 से 320 रुपये प्रति किलो हो गया। स्थानीय मंडियों में दुकानदार 30 रुपये के एक-दो नींबू दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से नींबू की मांग बढ़ गई है।
स्थानीय मंडियों के व्यापारियों का कहना है कि आमतौर पर गर्मी के मौसम में सब्जियों के दामों में उछाल आता है. लेकिन इस समय कई अन्य कारक हैं जो नींबू की कीमतों में वृद्धि को गति प्रदान करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। ईंधन वृद्धि के कारण परिवहन की लागत बढ़ी है और सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि देखी जा रही है।