Headlines
Loading...
Umiya Mata Temple: की स्थापना दिवस कार्यक्रम में  शामिल होगें पीएम मोदी

Umiya Mata Temple: की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगें पीएम मोदी

Umiya Mata Temple: की स्थापना दिवस कार्यक्रम में  शामिल होगें पीएम मोदी

रामनवमी पर Umiya Mata Temple की स्थापना दिवस कार्यक्रम में  शामिल होगें पीएम मोदी , जानिए क्यों खास है यह मंदिर। पीएम मोदी आज रामनवमी गुजरात के Umiya Mata Temple के 14 वें स्थापना दिवस को वर्चुअली संबोधित करेंगे, उमिया माता को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है,

Umiya Mata Temple: पीएम मोदी एड्रेस गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को राम नवमी के अवसर पर गुजरात के गठीला में उमिया माता मंदिर के 14 वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय मैं शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन मोदी ने 2008 में किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, पीएम मोदी के सुझावों के आधार पर मंदिर ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को मुफ्त मोतियाबिंद ,ऑपरेशन और मुक्त आयुर्वेदिक दवाई देने जैसी विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

Umiya Mata Temple: इसलिए खास है यहां मंदिर

गुजरात के मेहसाणा जिले की ऊंझा में स्थित उमिया मंदिर कुर्मी पटेल ,कटियार, पाटीदार समाज की कुलदेवी का मंदिर है यह मंदिर लगभग 1200 वर्ष पुराना माना जाता है, लेकिन लगभग 100 साल पहले इसका जीर्णोद्धार किया गया था, वहीं पिछले साल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में मां उमिया धाम विकास परियोजना के तहत उमिया माता धाम मंदिर, और मंदिर परिसर की आधारशिला रखी थी ,इन्हें 74 हजार वर्ग गज जमीन पर 1500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जाने का प्रावधान था ।

Hello, I am PS - Designer at P S Kathait who provides the best blogger templates, amazing features, SEO friendly, Responsive designs, and Google AdSense friendly.