Headlines
Loading...
India Latest News: पेट्रोल डीजल के बाद मसाले की कीमत सातवें आसमान में हैं।

India Latest News: पेट्रोल डीजल के बाद मसाले की कीमत सातवें आसमान में हैं।

India Latest News: पेट्रोल डीजल के बाद मसाले की कीमत सातवें आसमान में हैं।

India Latest News: देश में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है कई दिनों से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब घर की रसोई का भी खर्च बढ़ रहा है अब आम आदमी को आटा चावल के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी , देश के कई राज्यों में आटा चावल रिफंड और मसाले समेत कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

रूस यूक्रेन युद्ध के साथ बढ़ गई महंगाई।

रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से ही लगातार महंगाई बढ़ रही है, युद्ध शुरू होने के साथ ही खाद्य तेल खासतौर पर सूरजमुखी का तेल के दाम आसमान छू रहे है,इसके बाद आटा , जो ,चावल , धनिया, जीरा और हल्दी की कीमतों ने भी रिकॉड तोड़ा । 

इन मसालों की कीमतें सातवें आसमान पर रोज इस्तेमाल में प्रयोग होने वाले मसालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है, बाजार हल्दी के दाम में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है, तो दूसरी तरफ धनिया के दाम 20 फ़ीसदी तक बढ़ गए इसके अलावा जीरा का भाव पेट्रोल के भाव से भी ज्यादा तेज है थोक बाजार में जीरा का रेट 230_235 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

नींबू की भाव ने तोड़े रिकॉड। 

मसालों के अलावा सब्जियों की 32 में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है, खास तौर पर बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 ₹400 प्रति किलो के पार हो गया है, कई जगहों पर 10 ₹15 में सिर्फ एक ही नहीं मिल रहा है, इसमें सबसे बड़ा कारण डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को माना जा रहा है, ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के कारण तथा मंडियों में घटने के कारण नींबू के भाव में बढ़ोतरी हो रही है।

Hello, I am PS - Designer at P S Kathait who provides the best blogger templates, amazing features, SEO friendly, Responsive designs, and Google AdSense friendly.