
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी पहुंचे या मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में डीलर फाउंडेशन द्वारा दी गई सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मसूरी टाउन हॉल में आयोजित भाजपा के द्वारा स्वागत समारोह में शिरकत की, जहाँ पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल।पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल और भाजपा के सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर अपना संकल्प दोहराया।
मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए सीएम धामी, डाइलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पतंजलि पहुंचे जहाँ उन्होंने पतंजलि में चल रहे मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए हैं। इसके बाद सीएम धार में श्याम रुड़की अस्पताल में डायलीसिस सेंटर का लोकार्पण एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान श्याम हर की पौड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे।
महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन?
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंद्रा नगर से लस्सी या चौक तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की।
आठवें सीपीएस सम्मेलन में शामिल होंगे स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, गुवाहाटी में होगा आयोजन
गुवाहाटी में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ यानी सीपीए के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्यवर्गीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी इस बैठक में शामिल होंगे, जिसके लिए वह 8 अप्रैल को दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ विधानसभा के सचिव।मुकेश सिंघल भी साथ रहेंगे।
चारधाम यात्रा से पहले व्यवस्था पर दिया जा रहा विशेष ध्यान सीएस पहुंचे बद्रीनाथ केदारनाथ।
8 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसकी तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने मुख्य सचिव एसएस संधू चमोली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोविंदघाट और बद्रीनाथ धाम पहुँचकर हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग काखोला। गांव तक निरीक्षण किया। वहीं रुद्रप्रयाग में उन्होंने केदारनाथ धाम में अव्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
देशों को लेकर जमीनों का आवंटन किया जाता रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सरकारों द्वारा जीस प्रयोजन से जमीनों का आवंटन किया गया साथ ही इसके पीछे क्या मकसद था? ऐसे में अब भू कानून संशोधन समिति की तरफ से सभी जिलाधिकारियों से आवंटित जमीनों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है।