Headlines
Loading...
Uttarakhand News: पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी ही गर्मा।

Uttarakhand News: पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी ही गर्मा।

Uttarakhand News: पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी ही गर्मा।

Uttarakhand में लगातार बढ़ रही गर्मी से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद कम है। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का बढ़ते पानी से हाल बेहाल है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 अप्रैल तक राहत मिलने के आसार कम हैं। 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश में हल्की बारिश की उम्मीद।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से ऋतु खंडूड़ी ने मुलाकात की है। पहली विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे हैं और सदन के संचालन को लेकर बातचीत हुई। Uttarakhand की पहली स्पीकर।महिला स्पीकर है ऋतु खंडूड़ी और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से जाकर से चर्चा मुलाकात की।

कृषि मंत्री गणेश जोशी देहरादून की सबसे बड़ी निरंजनपुर मंडी में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान कृषि मंडी में साफ सफाई की व्यवस्था को देखकर वह नाराज हो गए। जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश।

आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने ब्लड संक्रमण और निमोनिया के इलाज में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि।नी शुल्क दवा मेटा लो बीटा लैक्टामेज की नॉर्मल फंक्शन को रोक  सकती हैं। इस शोध में एसिनेटो  वैक्टर बौमैनी रोग के इलाज के रास्ते भी।खुल गए।

Hello, I am PS - Designer at P S Kathait who provides the best blogger templates, amazing features, SEO friendly, Responsive designs, and Google AdSense friendly.